लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान बिहार के भागलपुर नगर से 10 किलोमीटर दक्षिण मकन्दपुर ग्राम के शान्तिपूर्ण हरित वातावरण में संचालित एक पूर्णतया कल्याणार्थ सह–शिक्षा संस्थान है। 02 एकड़ से अधिक भूमि पर विस्तृत यह विद्या संस्थान सभी आवश्यक अवसंरचनाओं तथा साधनों से युक्त है। इस विद्या संस्थान में 25 अनुभवी तथा समर्पित शिक्षकों तथा 07 कुशल तथा परिश्रमी शिक्षकेतर कर्मियों के समूह द्वारा नर्सरी से सेकेण्डरी तक की नियमित कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं।

अधिक पढ़ें

यह विद्या संस्थान अपनी मातृसंस्था श्री रास बिहारी मिशन की विचार तथा कार्य दृष्टि को आत्मसात करते हुए मैत्रीपूर्ण, शान्तिमय तथा सन्तुष्ट समाज के पुनर्गठन में अपना रचनात्मक तथा परिणामदायी योगदान देने हेतु निरन्तर प्रयत्नशील है।

विद्या संस्थान का विश्वास है कि ज्ञान सर्जना का शाश्वत उपकरण है, जो दुःख, क्लेश तथा ध्वंस को समाप्त करने की शक्ति रखता है।

अधिक पढ़ें

वर्त्तमान में, लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान तथा इसकी मातृसंस्था श्री रास बिहारी मिशन यह प्रयत्न कर रही है कि इसी दर्शन के साथ विभिन्न स्थानों पर विद्या संस्थानों की स्थापना की जाए तथा प्रत्येक विद्या संस्थान में समाज से सहयोग की सकारात्मक आशा के साथ न्यूनतम 1000 साधनहीन विद्यार्थियों के पठन–पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विद्या संस्थान समाज के सभी सक्षम व्यक्तियों से इस महान उद्देश्य में यथाशक्ति सहयोग का आह्वान भी करता है।

अधिक पढ़ें

विद्या संस्थान में

विद्यार्थियों के भविष्य द्वारा राष्ट्र के भविष्य के निर्माण की आशा ही हमारी प्रेरणा है। हम चाहते हैं कि हमारे उपवन का हर पुष्प पल्लवित हो तथा वह अपनी शिष्टता, सेवा एवं ज्ञान द्वारा आसपास को सुगन्धित बनाए। यह भावना लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान परिवार की कार्यसंस्कृति का मुख्य अंग है। अपने इस कार्य में हम आपकी भागीदारी चाहते हैं।

नामांकन

यदि आप एक उन्मुक्त तथा नवोन्मेषी समूह के साथ जुड़कर सहयोगात्मक तथा रचनात्मक वातावरण में ज्ञान के आदान–प्रदान के इच्छुक हैं, तो लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान एक शिक्षार्थी के रूप में आपका स्वागत करता है।

अधिक पढ़ें

शैक्षणिक जीवन

हमारे विद्यार्थी पाठ तथा पाठ्यक्रम से दूर भी प्रकृति की गोद में अपनी अभिरुचि तथा प्रतिभा के साथ बहुत कुछ सीखते हैं। एक सहृदय मानव बनने की प्रक्रिया में, वे एक नवोन्मेषी विद्यार्थी, सहयोगी मित्र, सहिष्णु नागरिक तथा और भी बहुत कुछ बनते जाते हैं।

अधिक पढ़ें

संसाधन

सुविधाएँ तथा संसाधन सीखने की प्रक्रिया को सरल, आनन्ददायी तथा प्रायोगिक बनाते हैं। लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान अपने प्रिय विद्यार्थियों को सुविधाओं तथा संसाधनों के अतिरिक्त परिवेश तथा अवसर भी उपलब्ध कराती है।

अधिक पढ़ें

हमारी विशिष्टताएँ

लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान अपने विद्यार्थियों के चरित्र, कौशल तथा भविष्य के निर्माण हेतु प्रयत्नशील है। इस दिशा में विद्या संस्थान ने अपने व्यवहार में उन सभी विशिष्टताओं को सम्मिलित किया है, जो विद्यार्थियों को उत्कृष्ट चरित्र, रचनात्मक कौशल तथा सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाती हैं।

शिक्षण

पाठ्यक्रमों से प्राप्त सूचनाओं को ज्ञान तथा प्रज्ञा के स्तर तक ले जाने की दृष्टि से

गतिविधियाँ

विभिन्न कार्यों के प्रायोगिक अनुभव तथा कार्य–कुशलता में अभिवृद्धि की दृष्टि से

सामुदायिक कार्य

समाज के प्रति उत्तरदायित्व तथा सम्वेदनशीलता विकसित करने की दृष्टि से

समूह

कला तथा विज्ञान में बराबर भागीदारी तथा समूह–भावना की दृष्टि से

सूचना एवं समाचार

विद्या संस्थान की गतिविधियों तथा कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी से अवगत हों। हमारे द्वारा नवाचारी परियोजनाओं, मनमोहक कलाओं तथा समाजोपयोगी कार्यों से सम्बन्धित नियमित रचनात्मक पहल की जाती है।

02
अक्टूबर ,2018

'महात्मा गाँधी संग्रहालय' का लोकार्पण

महात्मा गाँधी के 149 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ गाँधीवादी विचारकों की गरिमामयी उपस्थिति में 'महात्मा गाँधी संग्रहालय' का लोकार्पण किया गया।

11.00 am - 02.00 pm भागलपुर
05
जून ,2018

'विश्व पर्यावरण दिवस' पर कार्यशाला

विश्व पर्यावरण दिवस पर 'संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण' के 'करेंगे संग प्लास्टिक प्रदूषण से जंग' अभियान के समर्थन में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

09.00 am - 01.00 pm भागलपुर
26
जनवरी ,2018

'गणतंत्र दिवस' पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा 68वें गणतंत्र दिवस पर मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई।.

08.00 am - 03.00 pm भागलपुर

हमारा सहयोग करें

लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान अपनी मातृसंस्था श्री रास बिहारी मिशन के, समाज के अधिकाधिक वंचित बच्चों को शिक्षा के अवसर और साधन उपलब्ध कराने के संकल्प को मूर्तरूप देने हेतु प्रयत्नशील है। बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के इस काम में हम आपसे विभिन्न तरह के सहयोग का निवेदन करते हैं। हम निःशुल्क शिक्षा की जगह वहन करने लायक शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण और नीतिपरक शिक्षा को महत्व देते हैं, ताकि किसी भी पक्ष पर बोझ न पड़े। हम आपको विद्यालय का भ्रमण करने तथा विद्यार्थियों से मिलने हेतु आमंत्रित करते हैं ताकि आप संतुष्ट हो सकें कि आपके सहयोग का किस तरह उपयोग हो रहा है।

प्रायोजित करें

आप एक प्रतिपालक के रूप में कई विकल्पों के साथ वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के स्वप्नों को साकार करने में उनकी सहायता कर सकते हैं। आपकी सहायता से उन विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षण पोषण, साधन तथा वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।

स्वयंसेवक बनें

आप स्वैच्छिक रूप से अपनी अभिरूचि तथा समय के अनुसार योगदान देकर हमारी बहुत सहायता कर सकते हैं। आपकी विशेषज्ञता तथा नवीनता विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया को अधिक तीव्रतर, नवाचारी तथा स्थायी बनाएगी।

योगदान दें

हमारे प्रयत्न को स्थायित्व तथा निरन्तरता प्रदान करने, विद्या संस्थान को अधिक संसाधन–सक्षम तथा नवोन्मेषी बनाने तथा समाज–निर्माण में अपनी रचनात्मक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आप हमारी आर्थिक सहायता कर सकते हैं।

20

शिक्षक

320

विद्यार्थी

07

शिक्षकेतर कर्मी

76

श्रद्धेय प्रायोजक