हमारे बारे में

महात्मा गाँधी के विचार–दर्शन पर स्थापित लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान श्री रास बिहारी मिशन द्वारा सीबीएसई पाठ्यक्रमानुसार संचालित कल्याणार्थ विद्यालय है।

विद्यालय

लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान बिहार के भागलपुर नगर से 10 किलोमीटर दक्षिण मकन्दपुर ग्राम के शान्तिपूर्ण हरित वातावरण में संचालित एक पूर्णतया कल्याणार्थ सह–शिक्षा संस्थान है। 02 एकड़ से अधिक भूमि पर विस्तृत यह विद्या संस्थान सभी आवश्यक अवसंरचनाओं तथा साधनों से युक्त है। इस विद्या संस्थान में 25 अनुभवी तथा समर्पित शिक्षकों तथा 07 कुशल तथा परिश्रमी शिक्षकेतर कर्मियों के समूह द्वारा नर्सरी से सेकेण्डरी तक की नियमित कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं। वर्त्तमान में इस गैर–लाभकारी विद्या संस्थान में अध्ययनरत 800 विद्यार्थियों में से लगभग 400 विद्यार्थियों के अध्ययन की व्यवस्था इसकी मातृसंस्था श्री रास बिहारी मिशन के न्यासियों तथा विभिन्न स्थानों के सम्वेदनशील व्यक्तियों द्वारा की जाती है।

समाज के सभी बच्चों के लिए शिक्षा के समुचित अवसर, साधन तथा वातावरण की व्यवस्था करने में यथासम्भव योगदान ही इस विद्या संस्थान की स्थापना का मूल उद्देश्य है। इस प्रकार, ग्रामीण क्षेत्र में स्तरीय शिक्षा के मिथक तोड़ता हुआ यह विद्या संस्थान विगत 14 वर्षों से ज्ञान, कौशल तथा अवसर के प्रसार में अपनी रचनात्मक भूमिका का निर्वहन कर रहा है।