लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान बिहार के भागलपुर नगर से 10 किलोमीटर दक्षिण मकन्दपुर ग्राम के शान्तिपूर्ण हरित वातावरण में संचालित एक पूर्णतया कल्याणार्थ सह–शिक्षा संस्थान है।
आपकी बहुमूल्य सहायता के साथ हमारा सामूहिक प्रयत्न आर्थिक रूप से असक्षम विद्यार्थियों के लिए गुणात्मक तथा नीतिपरक शिक्षा की सम्भावनाओं को मूर्तरूप प्रदान करेगा तथा उन्हें एक शिक्षित, स्वाबलम्बी तथा सहयोगी नागरिक बनाएगा। आपकी सहायता से हम दीर्घ अवधि तक अधिकाधिक विद्यार्थियों की सहायता सुनिश्चित कर पाएँगे। विद्या संस्थान की मातृसंस्था श्री रास बिहारी मिशन के सहायतार्थ दी गई धनराशि पर आयकर में 50% की छूट का प्रावधान है।
हम आपकी भावनाओं का सम्मान करते हैं तथा यह मानते हैं हमारे सम्मानित सहयोगियों के बिना हम कोई भी वृहत्तर लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते।
हम आपकी निजता का भी पूर्णतः ध्यान रखते हैं तथा आपकी निजता की सुरक्षा के प्रति आपको आश्वस्त करते हैं।
हम आपके तथा आपके अमूल्य सहयोग के प्रति पूर्ण ईमानदार, विनम्र तथा उत्तरदायी हैं।
हम आपको विद्या संस्थान का भ्रमण करने तथा विद्यार्थियों से मिलने हेतु आमंत्रित करते हैं ताकि आप सन्तुष्ट हो सकें कि आपके सहयोग का किस तरह उपयोग हो रहा है।
हमारा निवेदन है कि हमारे इस प्रयत्न को अधिक सुदृढ़, स्थायी तथा रचनात्मक बनाने हेतु आप समय–समय पर अपने बहुमूल्य सुझावों से हमें अवगत कराएँ।
यदि हमारी किसी व्यवस्था अथवा प्रक्रिया के सम्बन्ध में आपका कोई प्रश्न है तो हम आपके साथ सम्वाद हेतु सदैव तत्पर हैं। कृपया हमारे ईमेल अथवा फोन के माध्यम से हमसे सम्पर्क करें।
विद्या संस्थान के संसाधनों की सीमितता के साथ भी, हम समाज की सहयोग–भावना के बल पर सभी विद्यार्थियों की गुणात्मक शिक्षा के लिए अवसर, साधन तथा वातावरण उपलब्ध कराने हेतु प्रयत्नशील हैं। आप अपनी सम्वेदना को आर्थिक रूप से असक्षम विद्यार्थियों के साथ जोड़ते हुए उनका भविष्य सुरक्षित करने में निर्णायक भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। आपकी सम्वेदना उनके जीवन की दशा–दिशा को बहुत सकारात्मक ढँग से परिवर्तित करेगी, जिसका प्रतिफल आपको आत्मिक सन्तुष्टि के रूप में प्राप्त होगा। यहाँ आपके द्वारा स्वैच्छिक अवधि तक के लिए, विद्या संस्थान में अध्ययनरत एकाधिक विद्यार्थियों के शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
शुल्क विवरण | शुल्क | विद्यार्थियों की संख्या | अवधि | राशि |
---|---|---|---|---|