महात्मा गाँधी के विचार–दर्शन पर स्थापित लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान श्री रास बिहारी मिशन द्वारा सीबीएसई पाठ्यक्रमानुसार संचालित कल्याणार्थ विद्यालय है।
श्री रास बिहारी मिशन द्वारा संचालित इस विद्या संस्थान का प्रबन्धन अध्ययन–अध्यापन में व्यापक अनुभव तथा अभिरुचि रखने वाली 07 सदस्यीय उदार, सम्वेदनशील तथा कुशल समिति द्वारा सी बी एस ई के प्रावधानों के अनुरूप किया जाता है। वर्त्तमान में सुप्रसिद्ध गाँधीवादी विचारक, भूतपूर्व संसद सदस्य तथा कुलपति प्रो. डॉ. रामजी सिंह के संरक्षण तथा भागलपुर नेशनल कॉलेज, भागलपुर के सेवानिवृत्त प्राचार्य, वरिष्ठ अर्थशास्त्री तथा साहित्यानुरागी प्रो. डॉ. आर. डी. शर्मा की अध्यक्षता में गठित प्रबन्ध–समिति विद्या संस्थान का प्रबन्धन करती है।