लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान बिहार के भागलपुर नगर से 10 किलोमीटर दक्षिण मकन्दपुर ग्राम के शान्तिपूर्ण हरित वातावरण में संचालित एक पूर्णतया कल्याणार्थ सह–शिक्षा संस्थान है।
अभिभावकों तथा विद्यार्थियों की सुविधा की दृष्टि से विद्या संस्थान द्वारा एक सहायता–केन्द्र की स्थापना की गई है। नामांकन से सम्बन्धित कोई भी असुविधा होने पर कार्यालय–अवधि में सहायता–केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है। आप ईमेल अथवा टेलीफोन द्वारा भी कोई सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
नामांकन के समय जन्म प्रमाण–पत्र अथवा जन्मतिथि का सत्यापन करने वाले किसी भी वैध दस्तावेज की जरूरत होगी। यदि ऐसा कोई दस्तावेज नहीं हो तो अभिभावक द्वारा बच्चे की जन्मतिथि सत्यापित करते हुए एक घोषणा–पत्र देना होगा।
विद्या संस्थान में विद्यार्थियों के लिए सुसज्जित कक्षा, विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय, गतिविधि कक्ष एवं मैदान आदि की सुविधाएँ हैं।
विद्या संस्थान की परिवहन सुविधाएँ अकबरनगर, नवटोलिया, भवनाथपुर, रसलपुर, मकन्दपुर आदि गाँवों को विद्या संस्थान से जोड़ने वाली सड़कों पर उपलब्ध है।
विद्या संस्थान के प्रबन्धन द्वारा किसी विद्यार्थी को शुल्क में छूट देने का निर्णय उसके परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर लिया जाता है, जिसमें लड़कियों को प्राथमिकता दी जाती है।