हमारे बारे में

महात्मा गाँधी के विचार–दर्शन पर स्थापित लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान श्री रास बिहारी मिशन द्वारा सीबीएसई पाठ्यक्रमानुसार संचालित कल्याणार्थ विद्यालय है।

विद्या संस्थान का एक दिन

विद्या संस्थान का एक औपचारिक दिन पूर्वाह्न 08:15 बजे से प्रातःकालीन चेतना–सत्र की घण्टी के साथ शुरू होता है। प्रतिदिन चेतना–सत्र के प्रारम्भ में महात्मा गाँधी के प्रिय भजनों में से एक का गायन तथा सर्वधर्म प्रार्थना होती है। ततपश्चात् एकादश–व्रतों के पालन की दृष्टि से क्रमानुसार उनमें से एक का पाठ एवं राष्ट्रसेवा की प्रतिज्ञा, राष्ट्रगान का गायन होता है। आवश्यकतानुसार विद्या संस्थान से सम्बन्धित कोई सूचना चेतना–सत्र के दौरान ही प्रसारित की जाती है। चेतना–सत्र की 25 मिनट की अवधि के बाद पूर्वाह्न 08:40 बजे से कक्षाएँ संचालित होती हैं। दो लगातर कक्षाओं के मध्य 05 मिनट के अवकाश के बाद की कक्षा अल्पाहार की घण्टी के साथ पूर्वाह्न 10:25 बजे समाप्त होती है। अल्पाहार के बाद संचालित होने वाली कक्षाएँ के क्रम में अपराह्न 12:55 बजे यूकेजी स्तर तक के विद्यार्थियों को अवकाश दे दिया जाता है। अपराह्न 01:35 बजे अन्तिम प्रार्थना के साथ उच्चतर कक्षाओं के अवकाश के बाद विद्या संस्थान का एक दिन समाप्त होता है।