संसाधन

सुविधाएँ तथा संसाधन सीखने की प्रक्रिया को सरल, आनन्ददायी तथा प्रायोगिक बनाते हैं। लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान अपने प्रिय विद्यार्थियों को सुविधाओं तथा संसाधनों के अतिरिक्त परिवेश तथा अवसर भी उपलब्ध कराती है।

पुस्तकालय

पुस्तकों के साथ समय व्यतीत करना हमारी रचनात्मकता तथा बौद्धिकता में वृद्धि कर मस्तिष्क को तार्किक, नवाचारी तथा कल्पनाशील बनाती है। विद्या संस्थान का पुस्तकालय विद्यार्थियों के अध्ययन तथा चिन्तन के लिए एक शान्त, उद्देश्यपूर्ण तथा सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने की दृष्टि से अभिकल्पित किया गया है, जो अब पाठ्यपुस्तकों सहित अन्य सन्दर्भ–सामग्रियों के माध्यम से सूचना तक पहुँच तथा ज्ञान–निर्माण का महत्व स्थान एवं उपकरण है। हमारा पुस्तकालय सभी आयुवर्ग के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की आवश्यकता पूरी करने में सक्षम है। विभिन्न अनुभागों के हमारे संग्रह में किंडरगार्टन के विद्यार्थियों के लिए रंगीन पोस्टकार्ड, पोस्टर तथा वर्कबुक से लेकर उच्चतर कक्षा के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए साहित्य, विज्ञान तथा कला सहित सभी विषयों की पुस्तकें, आवधिक पत्र–पत्रिकाएँ, कोष तथा सन्दर्भ तक उपलब्ध हैं। हमारा उद्देश्य है कि पुस्तकालय विद्या संस्थान के भीतर स्वतंत्र शिक्षण प्रक्रियाओं का अभिन्न अंग बने। साथ ही, उसकी उत्कृष्ट सेवा विद्यार्थियों को स्वाध्याय के प्रति प्रोत्साहित करें तथा उनकी पाठ्यचर्या के अनुभवों को समृद्ध कर उन्हें अपनी शिक्षा के प्रति उत्तरदायी बनने हेतु सक्षम बनाए।

विज्ञान प्रयोगशाला

प्रायोगिक अनुभव सूचना को ज्ञान में परिवर्तित कर उसे स्थायी बनाते हैं तथा प्रयोगों के क्रम में नवोन्मेषी रचनात्मकता को बल मिलता है। विद्या संस्थान के पास विभिन्न पाठ्यक्रमों तथा कक्षाओं की आवश्यकतानुसार अनुकूल उपकरणों के साथ भौतिकी, रसायन तथा जीव विज्ञान की प्रायोगिक कक्षाओं तथा स्वतंत्र क्रियाकलापों के लिए बहुत सुसज्जित प्रयोगशालाएँ हैं। प्रयोगशालाओं को उपयुक्त वेंटिलेशन व्यवस्था के साथ सुरक्षा प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है। प्रायोगिक कक्षाओं के क्रम में विद्यार्थियों को उपकरणों का सुरक्षित संचालन, डाटा संग्रहण तथा विश्लेषण आदि के अनुभवजन्य कौशल सिखाए जाते हैं। उन्हें प्रयोग की सुरक्षित पद्धतियाँ तथा प्रयोगशाला शिष्टाचार के बारे में भी बताया जाता है।

कम्प्यूटर कक्ष

सूचना प्रौद्योगिकी तथा कृत्रिमता बुद्धिमत्ता के इस युग में कम्प्यूटर एक अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है। इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए विद्या संस्थान ने नवीन तकीनीकी सक्षम तथा उपयोगकर्त्ता के अनुकूल 30 कम्प्यूटरों तथा सहायक उपकरणों से सुसज्जित आधुनिक कम्प्यूटर प्रयोगशाला स्थापित की है, जिसमें 'एक विद्यार्थी–एक कम्प्यूटर' के आधार पर कक्षा पंचम से कक्षा दशम् तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर विज्ञान विषय की सैद्धान्तिक कक्षाओं के बाद प्रायोगिक कक्षा तथा प्रशिक्षण संचालित किया जाता है। पाठ्यक्रमानुसार कम्प्यूटर के विभिन्न अनुप्रयोगों के नियमित प्रशिक्षण से विद्यर्थियों में तकनीक के सुरक्षित तथा उत्पादक संचालन का विश्वास बढ़ता है। हमारा उद्देश्य है कि हम सूचना प्रौद्योगिकी की ओर झुकाव रखने वाले अपने विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धी वातावरण में भी मानवीय गुणों से युक्त सम्वेदनशील उद्यमी के रूप में निर्मित करें। इसलिए उनकी कक्षाओं तथा कार्यशालाओं के क्रम में प्रौद्योगिकी के समाज तथा पर्यावरण के हित में उत्पादक प्रयोग पर बल दिया जाता है।

महात्मा गाँधी संग्रहालय

विद्या संस्थान के द्वितीय तल पर स्थित गतिविधि–कक्ष को महात्मा गाँधी संग्रहालय में परिणत किया गया है, जिसमें महात्मा गाँधी के सम्पूर्ण जीवन तथा कार्यों पर आधारित 100 चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। उनके व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुओं, जैसे–घड़ी, चश्मा, चप्पल, पादुका, तुलसी–माला आदि की प्रतिकृतियाँ भी इस संग्रहालय में रखी गई हैं। संग्रहालय के एक कोने में साबरमती आश्रम स्थित महात्मा गाँधी के निवास–स्थान 'हृदयकुंज' की प्रतिकृति भी बनाई गई है। विश्व के महापुरुषों द्वारा गाँधीजी के व्यक्तित्व, विचार तथा व्यवहार के समर्थन में कहे गए उद्धरण भी संग्रहालय की दीवारों पर लिखे गए हैं, जिनमें कई महान वैज्ञानिक, दार्शनिक,शिक्षाशास्त्री, साहित्यकार, नागरिक अधिकार आन्दोलनों के नेतृत्वकर्त्ता, राष्ट्राध्यक्ष आदि सम्मिलित हैं।

गतिविधि कक्ष एवं मैदान

विद्या संस्थान के पास विस्तृत क्षेत्रफल वाले तीन बहुद्देश्यीय कक्ष हैं, जो भवन के अलग–अलग तलों पर निर्मित हैं, जिन्हें इनडोर खेलों तथा प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभिन्न विषयों पर आयोजित कार्यशालाओं, परिचर्चाओं तथा अतिथियों के व्यक्तव्य आदि विभिन्न सामूहिक आयोजनों की दृष्टि से उपयोग में लाया जाता है। विद्या संस्थान द्वारा भूतल पर स्थित कक्ष का उपयोग असेम्बली, योग, इनडोर खेल, प्रतियोगिताओं तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिए किया जाता है। इसमें विभिन्न आयुवर्ग के विद्यार्थियों के इनडोर खेल के लिए पर्याप्त स्थान है। विद्या संस्थान के विभिन्न गतिविधि–समूहों द्वारा उनके नियमित क्रियाकलापों का आयोजन भी इसी कक्ष में होता है। प्रथम तल पर स्थित कक्ष में महात्मा गाँधी के दर्शन, जीवन तथा कार्यों पर आधारित एक लघु–संग्रहालय की स्थापना की गई है, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों से विद्या संस्थान के विद्यार्थियों का नियमित वार्तालाप होता है। विद्यार्थियों के लिए प्रतिष्ठित गाँधीवादी विचारकों तथा विद्वानों के वक्तव्य अथवा परिचर्चाओं का आयोजन भी इसी कक्ष में किया जाता है। विद्या संस्थान ने द्वितीय तल पर स्थित अपने कक्ष में सामुदायिक दायित्व के रूप में, अपनी मातृसंस्था श्री रास बिहारी मिशन द्वारा ग्रामीण स्त्रियों की आर्थिक आत्मनिर्भरता की दृष्टि से दिए जा रहे विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म उद्योगों के निःशुल्क प्रशिक्षण के संचालन की व्यवस्था की है।

परिवहन सुविधाएँ

विद्या संस्थान का मानना है कि वहनयोग्य व्यय पर समाज के सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, साधन तथा वातावरण उपलब्ध कराना हमारा कर्त्तव्य है। हमें उन सभी बाधाओं को दूर करने का प्रयत्न करना चाहिए, जो ज्ञान के विस्तार को रोकती हों। इसी दृष्टि से हमने विद्या संस्थान से दूर रहने वाले विद्यार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की है। वर्त्तमान में हमारी परिवहन सुविधा में वर्त्तमान में 2 वाहन सम्मिलित हैं। प्रत्येक वाहन पर विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बहुत सावधानी से चढ़ाने तथा उतारने हेतु संवाहक नियुक्त हैं। अभी हम निम्नलिखित क्षेत्रों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं :

परिवहन सुविधाएँ

विद्या संस्थान का मानना है कि वहनयोग्य व्यय पर समाज के सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, साधन तथा वातावरण उपलब्ध कराना हमारा कर्त्तव्य है। हमें उन सभी बाधाओं को दूर करने का प्रयत्न करना चाहिए, जो ज्ञान के विस्तार को रोकती हों। इसी दृष्टि से हमने विद्या संस्थान से दूर रहने वाले विद्यार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की है। वर्त्तमान में हमारी परिवहन सुविधा में वर्त्तमान में 2 वाहन सम्मिलित हैं। प्रत्येक वाहन पर विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बहुत सावधानी से चढ़ाने तथा उतारने हेतु संवाहक नियुक्त हैं। अभी हम निम्नलिखित क्षेत्रों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं :