यदि आप एक उन्मुक्त तथा नवोन्मेषी समूह के साथ जुड़कर सहयोगात्मक तथा रचनात्मक वातावरण में ज्ञान के आदान–प्रदान के इच्छुक हैं, तो लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान एक विद्यार्थी के रूप में आपका स्वागत करता है।
विद्या संस्थान में प्रतिवर्ष दिसम्बर महीने के प्रथम सप्ताह से आगामी सत्र के लिए नए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, जो आगामी जनवरी महीने की अन्तिम सप्ताह तक चलती है।
विद्या संस्थान द्वारा नामांकन प्रक्रिया से सम्बन्धित सूचना इसकी आधिकारिक वेबसाइट तथा अन्य सोशल मीडिया पेज पर प्रकाशित कर दी जाती है। आप नामांकन से सम्बन्धित प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्यदिवस को लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
विद्यार्थियों का नामांकन उनकी पूर्वयोग्यता की परीक्षा के परिणामों के अनुरूप सम्बन्धित कक्षा में किया जाता है। अभिभावकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए नामांकन प्रक्रिया को सरलतम रखा गया है। सामान्यतः नामांकन के लिए भेजे गए किसी भी आवेदन को किसी त्रुटि के कारण निरस्त नहीं किया जाता है।