महात्मा गाँधी के विचार–दर्शन पर स्थापित लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान श्री रास बिहारी मिशन द्वारा सीबीएसई पाठ्यक्रमानुसार संचालित कल्याणार्थ विद्यालय है।
इस विद्या संस्थान की स्थापना इसके संस्थापक के पैतृक ग्राम स्थित उनके उस घर में हुई, जहाँ उनका बचपन व्यतीत हुआ था। अपनी स्मृतियों के सजीव स्मारक को एक संस्थान में परिणत करना बहुत भावनात्मक निर्णय रहा होगा। वंचित तथा असक्षम वर्ग के बच्चों को विशेष रूप से शामिल करते हुए समाज के सभी बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था में योगदान के विचार तथा दृढ़ संकल्प के साथ वर्ष 2004 में इस विद्या संस्थान की स्थापना की गई। नर्सरी से तीसरे स्तर तक की कक्षाओं के साथ प्रारम्भ हुआ यह विद्या संस्थान प्रत्येक वर्ष एक स्तर में वृद्धि करता हुआ अब माध्यमिक स्तर तक पहुँच गया है। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा की भूतपूर्व अधिकारी डॉ. अरुणा रॉय, प्रसिद्ध दार्शनिक तथा भूतपूर्व संसद सदस्य प्रो. डॉ. रामजी सिंह, वरिष्ठ गाँधीवादी विचारक तथा सर्व सेवा संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री अमरनाथ भाई, गाँधीवादी चिन्तक तथा गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री कुमार प्रशान्त, जमनालाल बजाज पुरस्कार से पुरस्कृत सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री रमेश भईया सहित अन्य सेवाभावी व्यक्तित्व समय–समय पर इस विद्या संस्थान के विद्यार्थियों को सम्बोधित कर चुके हैं।