नामांकन

यदि आप एक उन्मुक्त तथा नवोन्मेषी समूह के साथ जुड़कर सहयोगात्मक तथा रचनात्मक वातावरण में ज्ञान के आदान–प्रदान के इच्छुक हैं, तो लक्ष्मी राम नारायण विद्या संस्थान एक विद्यार्थी के रूप में आपका स्वागत करता है।

नामांकन अनुसूची

आगामी सत्र 2019–20 के लिए नामांकन प्रक्रिया से सम्बन्धित तिथिवार अनुसूची इस प्रकार है :

Firstname Email
Firstname Firstname Firstname : john@example.com
Mary : mary@example.com
July : july@example.com

सहायता–केन्द्र

अभिभावकों तथा विद्यार्थियों की सुविधा की दृष्टि से विद्या संस्थान द्वारा एक सहायता–केन्द्र की स्थापना की गई है। नामांकन से सम्बन्धित कोई भी असुविधा होने पर कार्यालय–अवधि में सहायता–केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है। आप ईमेल अथवा टेलीफोन द्वारा भी कोई सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

शुल्क

इस विद्या संस्थान की स्थापना यथासम्भव समाज के सभी विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा, साधन तथा वातावरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से पूर्णतया कल्याणार्थ उद्देश्यों के साथ की गई है। विद्या संस्थान की मातृसंस्था, संस्थापकगण अथवा प्रबन्धन इसके आगम से कोई भी लाभांश नहीं लेते हैं। अतएव् विद्या संस्थान ने शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन, भविष्य–निधि एवं सहायता–कोष, शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन, अवसंरचनात्मक सुधार आदि की व्यवस्था हेतु न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया है। विद्या संस्थान द्वारा आर्थिक रूप से असक्षम विद्यार्थियों को निःशुल्क अथवा आंशिक शुल्क लेकर शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है, ताकि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे। शुल्क में इस छूट की क्षतिपूर्ति विद्या संस्थान की मातृसंस्था, श्री रास बिहारी मिशन द्वारा की जाती है, ताकि आय में हुई हानि के कारण शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मियों के हित नकारात्मक रूप से प्रभावित न हों। आगामी सत्र 2019–20 के लिए निर्धारित शुल्क इस प्रकार है :

शुल्क अवधि राशि
निबन्धन शुल्क केवल एक बार 300.00
नामांकन शुल्क केवल एक बार 2200.00
विकास शुल्क प्रति वर्ष 400.00
परीक्षा शुल्क प्रति वर्ष 900.00
शिक्षण शुल्क (कक्षा नर्सरी से प्रथम तक) प्रति माह 550.00
शिक्षण शुल्क (कक्षा द्वितीय से पंचम तक) प्रति माह 600.00
शिक्षण शुल्क (कक्षा द्वितीय से पंचम तक) प्रति माह 00.00

नामांकन प्रक्रिया

विद्या संस्थान में प्रतिवर्ष दिसम्बर महीने के अन्तिम सप्ताह में आगामी सत्र के लिए नए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, जो आगामी जनवरी महीने की अन्तिम सप्ताह तक चलती है। विद्या संस्थान द्वारा नामांकन प्रक्रिया से सम्बन्धित सूचना इसकी आधिकारिक वेबसाइट तथा अन्य सोशल मीडिया पेज पर प्रकाशित कर दी जाती है। विद्यार्थियों का नामांकन उनकी पूर्वयोग्यता की परीक्षा के परिणामों के अनुरूप सम्बन्धित कक्षा में किया जाता है। नामांकन प्रक्रिया को सरलतम रखा गया है। सामान्यतः नामांकन के लिए भेजे गए किसी भी आवेदन को किसी त्रुटि के कारण निरस्त नहीं किया जाता है।